पिता और पुत्री का नाता
पिता और पुत्री का नाता
समुद्र सा गहरा होता है
बेटी की विदाई के वक्त ...
पिता सबसे आखिरी में रोता है,
बाकी सब भावुकता में रोते हैं ,
पर पिता ... उस बेटी के
बचपन से विदाई तक के पल
याद कर कर के रोता है.
माँ बेटी के रिश्तों पर तो
बात होती ही है, पर
बाप और बेटी का रिश्ता भी
समुद्र से गहरा है.
हर पिता घर के बेटे को
धमकाता है , मारता है , पर वही पिता
अपनी बेटी की हर गलती
नकली दादा गिरी से
नजर अंदाज कर देता है.
बेटे ने कुछ माँगा तो ...
एक बार डाँट देता है,
पर बेटी ने धीरे से भी कुछ माँगा हो ...
बेटी की इच्छा पूरी कर देता है.
दुनिया उस पिता का सब कुछ लूट ले,
तो भी वो हार नहीं मानता, पर
अपनी बेटी की आँख के आँसू देखकर
खुद अंदर से बिखर जाए ....
उसे बाप कहते हैं.
और बेटी भी जब घर में रहती है,
तो उसे हर बात में
पिता का घमंड होता है.
किसी ने कुछ कहा कि
तपाक से बोलती है
पापा को आने दे फिर बताती हूँ.
बेटी घर में रहती तो माँ के आँचल में है
पर बेटी की हिम्मत उसका बाप होता है,
बेटी की जब शादी में विदाई होती है
तब वो सबसे मिलकर रोती तो है , पर
जैसे ही बिदाई के वक्त
पिता को देखती है
जाकर झूम जाती है ~ लिपट जाती है,
ऐसा कसके पकड़ती है पिताजी को
जैसे ... माँ अपने बेटे को,
क्योंकि उस बच्ची को पता है ~
ये बाप ही है जिसके दम पर मैंने
हर जिद पूरी की थी.
खैर ... पिता खुद रोता भी है और
बेटी की पीठ ठोक कर
फिर हिम्मत देता है, कि बेटा !
चार दिन बाद आ जाऊँगा लेने
और खुद जान बूझकर निकल जाता है
किसी कोने में ओर उस कोने में जाकर
कितना फूट-फूट रोता है ....
ये कोई नहीं समझ पाता.
जब तक पिता जीवित रहता है ...
बेटी मायके में हक़ से आती है, और
घर में भी जिद कर लेती है.
और कोई कुछ कहे तो
डट के बोल देती है कि
मेरे बाप का घर है
पर जैसे ही पिता इस धरती से
अंतर्धयान होते है, और बेटी आती है
वो इतनी चित्कार के रोती है, कि
सारे रिश्तेदार समझ जाते हैं,कि
बेटी आ गई है
वो बेटी उस दिन हिम्मत हार जाती है,
क्योंकि ... उस दिन उसका बाप नहीं,
हिम्मत मर जाती है.
पिता के ना रहने के बाद
बेटी कभी अपने भाई के घर
जिद नहीं करती...
जो मिला खा लिया
जो दिया पहन लिया...
क्योंकि...उसका बाप था तब तक
सब कुछ उसका था, वो जानती है,
और सत्यता भी यही है.
पिता के लिए बेटी ...
उसकी जिंदगी होती है,
पर वो कभी बोलता नहीं.
और बेटी के लिए उसका पिता
दुनिया की सबसे बड़ी हिम्मत और घमंड होता है पर बेटी भी कभी बोलती नहीं
Father and daughter bond
The sea is deep
During the farewell of the daughter ...
The father cries at the last,
Everyone else weeps in emotion,
But the father… of that daughter
Moments from childhood to farewell
Cries after remembering
On mother daughter relationship
It does happen, but
Father and daughter relationship too
Is deeper than the sea.
Every father to the son of the house
Threatens, kills, but the same father
Every mistake of his daughter
Fake dada kernel
He ignores.
If the son asked for something ...
Scolded once,
But the daughter has asked for something slowly too ...
Fulfills daughter's wish
The world should rob everything of that father,
Even then he does not give up, but
Seeing the tears in her daughter's eye
To be disintegrated from within…
He is called the Father.
And when the daughter also stays at home,
So in everything
Father is proud.
Someone said something
Speaks bluntly
Let my father come and tell you again.
If the daughter stays at home, she is in the mother's house
But the daughter has the courage of her father,
Daughter's farewell to marriage
Then she cries together, but
As soon as parting
Sees father
She swings and swings ~
Holds father so tightly
Like ... mother to her son,
Because that girl knows ~
This is the father on whose own I
Every stubbornness was fulfilled.
Well ... the father cries himself and
Patting daughter
Then he dares, that son!
I will come after four days
And get off on their own
Going to some corner and in that corner
How bitterly weeps ....
Nobody understands this.
As long as the father is alive…
The daughter comes right in the house, and
She insists at home too.
If someone else says something
Tells that
My father's house is
But as soon as the father
Interrupts, and daughter arrives
She cries so much, that
All relatives understand that
Daughter has arrived
That daughter loses courage that day,
Because ... that day, not his father,
Dare dies.
After father's absence
Daughter ever home of her brother
Does not insist ...
Whatever you ate
Who wore the lamp ...
Because ... he had a father
Everything was hers, she knows,
And the truth is the same.
Daughter to father ...
He has a life,
But he never speaks.
And her father for daughter
The world's greatest courage and pride is there, but the daughter never speaks.
Comments
Post a Comment